Pages

Student aur Love ka Question

    12वीं' कक्षा का एक प्रश्न ~~~~~~~~~~~~~प्रश्न : प्यार क्या है ?
    विस्तार से बताइये!(20 अंक)
    अमरीकी विद्यार्थी का उत्तर:प्यार 'दर्द' को कहते हैं
    (परीक्षा परिणाम: प्राप्तांक 9/20)
    .
    .
    .

    इंग्लैंड के विद्यार्थी का उत्तर:प्यार 'ज़िन्दगी' को कहते हैं(परीक्षा परिणाम: प्राप्तांक 5/20)
    .
    .
    .
    .
    UAE के विद्यार्थी का उत्तर:प्यार 'खुदा' को कहते हैं
    (परीक्षा परिणाम: प्राप्तांक 7/20)
    .
    .
    .
    .
    .
    भारतीय विद्यार्थी का उत्तर:प्यार की परिभाषा:-'प्यार' के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य,उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है।
    .और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
    प्यार के प्रकार :
    (1)- एक तरफ़ा प्यार।
    (2)- दो तरफ़ा प्यार।

    आयु :-आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है। लेकिन आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।

    लक्षण :
    (1)- अनिद्रा।
    (2)- दिन में सपने देखना।
    (3)- फेसबुक, व्हाटसएप के बिनाएक-एक पल दूभर हो जाना
    (4)- फ़ोन की लत।

    मूल कारण/मूल्यांकन:
    (1)- फोन पे चेटींग से
    2)- तस्वीरों से
    (3)- मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    ..
    .
    इलाज:-
    (1)- पिता के जूते द्वारा एंटी लवचिकित्सा !
    (2)- माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार !
    .
    .

    परीक्षा परिणाम: (प्राप्तांक 20/20)

.........

No comments:

Post a Comment