एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
में गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर ?
अंधा आदमी :-- मैं अँधा हूँ, आप मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे सूंघ
कर, आर्डर कर दूँगा !
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य
हुआ, उसने मन ही मन में सोचा कि,
कोई आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
कि, हमने आज क्या बनाया है /
पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने अलग-
अलग खाने के आइटम में, चम्मच
डुबाकर, अँधे आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि, वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने का आर्डर
किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा,
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर चला जता !
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने की सोची,
कि यह सब एक अँधा आदमी सूंघकर
कैसे बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी रौशनी से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठों पर रगड़ो !
रौशनी ने चम्मच को अपने होठों पर रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी !
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे, आदमी को ले
जा कर दी
और बोला बताओ आज हमने
क्या बनाया है ?
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-- ओह मायी गोड !
मेरी क्लासमेट रौशनी यहाँ काम
करती है !
मैनेजर, अँधे के मुँह से यह सुनकर
बेहोश हो गया !!
.........
में गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर ?
अंधा आदमी :-- मैं अँधा हूँ, आप मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे सूंघ
कर, आर्डर कर दूँगा !
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य
हुआ, उसने मन ही मन में सोचा कि,
कोई आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
कि, हमने आज क्या बनाया है /
पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने अलग-
अलग खाने के आइटम में, चम्मच
डुबाकर, अँधे आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि, वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने का आर्डर
किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा,
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर चला जता !
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने की सोची,
कि यह सब एक अँधा आदमी सूंघकर
कैसे बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी रौशनी से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठों पर रगड़ो !
रौशनी ने चम्मच को अपने होठों पर रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी !
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे, आदमी को ले
जा कर दी
और बोला बताओ आज हमने
क्या बनाया है ?
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-- ओह मायी गोड !
मेरी क्लासमेट रौशनी यहाँ काम
करती है !
मैनेजर, अँधे के मुँह से यह सुनकर
बेहोश हो गया !!